Breaking News

कबड्डी विश्व कप का आधिकारिक आगाज

kabbadiअहमदाबाद,  अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ  को 12 प्रतिभागी देशों के कप्तानों की मौजूदगी में कबड्डी विश्व कप-2016 के औपचारिक आगाज की घोषणा कर दी। यह पहली बार हुआ है जब ओलिम्पिक खेलने वाले सभी महाद्वीपों की कबड्डी विश्व कप में मौजूदगी देखी जाएगी। प्रतिभागी 12 देशों के कप्तान अहमदाबाद में अपने-अपने देश की जर्सी पहनकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। मेजबान भारत के साथ अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, ईरान, पोलैंड, थाईलैंड, बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया, जापान, अर्जेटीना और केन्या की टीमें अपनी शक्ति, कला और तकनीक के प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। हालांकि, मौजूदा चैम्पियन भारत को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। कबड्डी विश्व कप के सभी मुकाबले अहमदाबाद में स्थित अत्याधुनिक स्टेडियम द एरीना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले जाएंगे। इस अवसर पर आईकेएफ के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत ने कहा, यह पूरे विश्व में कबड्डी के खेल के लिए बहुत महत्वपूर्ण समय है।

महासंघ इस खेल को वैश्विक खेल के रूप में विकसित करने का प्रयास कर रहा है। इस टूर्नामेंट के साथ यह खेल वैश्विक मंच पर अपनी जगह बना लेगा। इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे 12 देशों की टीमों के कप्तानों ने भी यही उम्मीद जताई है कि इससे उनके देश में भी कबड्डी के प्रति अधिक जोश पैदा होगा। कबड्डी विश्व कप-2016 में हिस्सा ले रही 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में 6-6 टीमें हैं। राउंड रॉबिन लीग राउंड फॉर्मेट में अगले दो सप्ताहों में प्रतियोगियों की संख्या लगातार घटती जाएगी। इस टूर्नामेंट के सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों द्वारा किया जाएगा। कबड्डी विश्व कप चार भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़ एवं तेलुगू में बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचेगा। इस टूर्नामेंट का प्रसारण पूरी दुनिया के 120 देशों में किया जाएगा। अहमदाबाद में शुरू होने जा रहे कबड्डी विश्व कप के पहले दिन का मुकाबला मौजूदा चैम्पियन मेजबान भारत और दक्षिण कोरिया के बीच होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *