Breaking News

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा,बल्लेबाज़ों ने हमें निराश किया

मुम्बई, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला अंतिम ओवर में हारने के बाद कहा कि किसी भी दिन हम अंतिम ओवर में 9 रन बना सकते थे। मुझे लगता है कि बल्लेबाज़ों ने हमें निराश किया। टी20 क्रिकेट में आप लगातार विकेट नहीं गंवा सकते।

हार्दिक ने मैच के बाद कहा, ”उस एक ओवर में दो विकेट गंवाना हमपर भारी पड़ा। ऐसे कई मैच हुए हैं जहां हमने अंतिम ओवर में जीत दर्ज की। हम निराश होंगे लेकिन इस मैच के बारे में अधिक सोच विचार नहीं करेंगे। हमने 39.4 ओवरों में अच्छा क्रिकेट खेला। 

केवल एक या दो बड़े शॉट मैच के नतीजे को बदल सकते थे। हमें 20वें ओवर से पहले ही मैच को समाप्त कर देना चाहिए थे। एक समय पर वह 200 की तरफ़ आगे बढ़ रहे थे। बल्लेबाज़ों ने दबाव झेलकर हमारी वापसी करवाई। इस पिच पर मैं 170 का स्कोर खुशी खुशी ले लेता।”