कानपुर, उत्तर प्रदेश के कानुपर जिले के 220 KV सब स्टेशन नौबस्ता में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. सब स्टेशन से एस डी ओ अमित कुमार सिंह द्वारा लगभग 8 फुट लंबे अजगर की सूचना शाम को सेवा दान फाउंडेशन संस्था के पास पहुंची।
संस्था की रेस्क्यू टीम हेड आशुतोष त्रिपाठी एवं वालंटियर आशुतोष शुक्ला वहां पहुंचे वहां पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया गया । आशुतोष त्रिपाठी जी ने बताया कि अजगर काफी दिनों से वही बिल बनाएं हुआ था खुदाई के दौरान उनके 5 अंडे भी निकले जिनसे बच्चों का जन्म कुछ महीने पहले हो चुका था।
इंडियन राक पाइथन को वहां से रेस्क्यू कर जंगली क्षेत्र में रिलीज किया गया। रेस्क्यू के दौरान सब स्टेशन पर जेई शिव नारायण जी सहित उनके स्टाफ विजय कुमार,अक्षय जी रेस्क्यू के दौरान उपस्थित रहे।