Breaking News

यह मैच हमारे लिए सीख की तरह है: हार्दिक पांड्या

मुम्बई, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बेंगलुरु से कल मिली आठ विकेट की हार के बाद कहा कि यह मैच उनके लिए सीख की तरह से है।

हार्दिक ने कहा, ‘हम पार स्कोर तक ही बना सके। हम सोच रहे थे कि धीमी गति की गेंद करेंगे, पेस में चेंज करेंगे तो अच्‍छा रहेगा, लेकिन हम कामयाब नहीं हो सके। हम एक के बाद एक विकेट खो रहे थे, यही हमें अगले मैचों में नहीं करना है।

प्‍लेऑफ में जब हम पहुंचेंगे तो जल्‍दी विकेट नहीं खोना चाहेंगे। यह मैच हमारे लिए सीख की तरह से है और इसको इसी तरह से देखते हैं। ऋद्धिमान साहा को हल्‍की हैमस्ट्रिंंग थी तो हमने उन्‍हें आराम देने का सोचा।’