नैनीताल/खटीमा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को खटीमा के नगला तराई स्थित अपने आवास पर आम जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिये।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने श्री साईं मन्दिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने प्रदेश में पर्यटन सीजन के शांतिपूर्ण संपन्न होने व प्रदेश की खुशहाली के लिए साईं बाबा के दरबार में अर्जी भी लगाई।
इसके बाद श्री धामी राधा स्वामी सत्संग व्यास मैदान में स्थित हैलीपेड पहुंचे। यहाँ सरस्वती विद्या मन्दिर के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, उप जिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।