मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे और दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय देवरकोंडा ने वरुण धवन के ‘नाच पंजाबन’ चैलेंज को पूरा कर लिया है।
वरुण धवन और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म जुग जुग जियो का गाना नाच पंजाबन रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाइगर को लेकर चर्चाओं में हैं। इसी बीच दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे वरुण धवन का चैलेंज नाच पंजाबन पूरा करते हुए दिख रहे हैं।
चैलेंज का वीडियो अनन्या पांडे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में अनन्या को विजय देवरकोंडा के साथ नाच पंजाबन हुक स्टेप करते हुए देख जा सकता है। वीडियो में अनन्या पीले कलर की शर्ट ड्रेस में, वहीं विजय व्हाइट शर्ट, ब्लैक पेंट के साथ व्हाइट कलर के ब्लेजर पहने हुए डांस करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि, अनन्या और विजय ने इस चैलेंज को टॉक शो कॉफी विद करण के सेट पर पूरा किया है। दोनो की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।