एक्सिस बैंक जारी करेगा विशेष सिक्कों की श्रृंखला

नयी दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ मिलकर एक्सिस बैंक आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में चुनिंदा बैंक शाखाओं के माध्यम से अपने कुछ ग्राहकों को सीमित संख्या में विशेष सिक्कों की श्रृंखला वितरित करेगा। बैंक यह वितरण भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पहल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत करेगा।

एक्सिस बैंक के खुदरा ऋण एवं उत्पाद के मुख्य शाखा बैंकिंग के समूह कार्यकारी रवि नारायणन ने कहा,“हमें इस शानदार महोत्सव का हिस्सा बनने की बेहद खुशी है। एक जिम्मेदार कॉरपोरेट नागरिक के रूप में हम अपने प्रधानमंत्री द्वारा अनावरण की गई विशेष सिक्कों की श्रृंखला को प्रदान करके राष्ट्र के लोगों के प्रति प्रशंसा प्रदर्शित करने के सरकार के मिशन का पूर्ण समर्थन करेंगे।”

दिल्ली में एक्सिस बैंक चुनिंदा शाखाओं जैसे करोलबाग, झंडेवालान, सदर चौक, कृष्णा नगर, मयूर विहार और नयी दिल्ली की मुख्य शाखा के माध्यम से विशेष सिक्कों की श्रृंखला को वितरित करेगा।

Related Articles

Back to top button