नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने जापान के पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक परिवर्तनकारी नेता निरुपित किया है।
तीनों देशों के नेताओं ने संयुक्त बयान में कहा , ‘ हम (ऑस्ट्रेलिया, भारत और अमेरिका के नेता) जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की दुखद निधन की घटना से स्तब्ध हैं। श्री आबे अपने देश के साथ ही हम सभी देशों से संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में एक परिवर्तनकारी नेता थे।’
बयान में आगे कहा गया कि श्री आबे ने क्वाड देशों के बीच साझेदारी की स्थापना करने में भी एक रचनात्मक भूमिका निभाई है और साथ ही एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए एक साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयास किए हैं। इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदना जापान के लोगों और प्रधानमंत्री किशिदा के साथ हैं।
हम एक शांतिपूर्ण व समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र की दिशा में अपने प्रयासों को दोगुना करके श्री आबे की स्मृति का सम्मान करने का संकल्प लेते हैं।
इस बीच श्री बिडेन ने जापानी राजदूत के आवास का दौरा कर श्री आबे के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए एक अलविदा नोट भी लिखा।