मुंबई, शेयर बाजार में गुरुवार को मिले-जुले रुख के साथ कारोबार की शुरूआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 5.6 अंक गिरकर 55,391.93 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 2.7 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 16,523.55 अंक पर खुला।
शेयर बाजार में हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में बढ़ोतरी देखी गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 23.8 अंक की बढ़त के साथ 23,434.78 अंक और स्मॉलकैप सूचकांक 67.82 अंक ऊपर उठकर 26,545.67 अंक पर खुला।
बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 629.91 अंक की छलांग लगाकर करीब सवा महीने के उच्चतम स्तर 55 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 55397.53 अंक पर पहुंच गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सेंज (एनएसई) का निफ्टी 180.30 अंक उछलकर 16520.85 अंक पर था।