लखनऊ, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित प्रमुख समाजसेवी प्रमोद चौधरी का जन्मदिन आज लखनऊ में धूमधाम से मनाया गया। उन्हे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित देशभर से विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक शख्सियतों ने बधाई दी हैं।
प्रमुख समाजसेवी व अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद चौधरी का आज जन्मदिन है। वह 65 साल के हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पूर्व सांसद डा0 उदयप्रताप सिंह, पूर्व सांसद व विधायक सचिन अहीर सहित देशभर से उन्हें जन्मदिवस की ढ़ेरों शुभकामनाएं मिल रहीं हैं। दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीस गढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक आदि राज्यों से लोगों ने जन्म दिन की बधाई दी। इनमें कई राजनेता, उच्च अधिकारी, पत्रकार और समाजसेवी शामिल हैं।
प्रमुख समाजसेवी प्रमोद चौधरी के लखनऊ स्थित कार्यालय पर भारी संख्या में बधाई देने वालों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। देश व प्रदेश के महासभा के कार्यकताओं में जन्मदिन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 उदय प्रताप सिंह की उपस्थिति मे प्रमोद चौधरी ने दूर-दूर से आये महासभा के पदाधिकारियों द्वारा लाया गया केक काटकर जन्मदिन मनाया और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रमोद चौधरी ने सभी लोगों के प्रति आंभार व्यक्त करते हुये कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं आप सब की दुआओं से हूं। आप सब ने इतना प्यार दिया इसके लिए कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं।
सोशल मीडिया पर जन्मदिन से पूर्व ही शुभकामना संदेश देने का क्रम शुरू हो गया था। समाजवादी पार्टी, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, ब्रिक्स एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों के प्रशंसकों ने उनके पोस्टर व बैनर लगाएं हैं। कोई गीत के द्वारा, तो कोई केक काटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है और उनके दीर्घआयु और मंगलजीवन की कामना कर रहा है।
Convey my best regards to shree PRAMOD CHOUDARY Secretary General AIYMS on his Birthday.
Regards.
D.N.YADAV General Secretary
Delhi Boxing Association and EC member DOA.
Wish you happy birthday and God bless you.
Regards
D.N.YADAV General Secretary
Delhi Boxing Association and EC member DOA .
Happy birthday Sh Pramod Choudhary Ji.Wish you many many happy returns of the day. May Lord Srikrishna bless you for a long and active life.
Prafull Kumar Das,
National General Secretary ,
All India Yadav Mahasabha
Wish you very very Happy Birthday to our AIYMS Secretry General Sree Pramodh Chaudhary ji , Lord Sree Krishna bless you with long and healthy life , happiness always,. 🎂💐💐💐💐💐💐💐
regards
K Srinivasulu, Bengaluru
Wishing a very happy birthday to Shri Pramod Choudhary Sahab.Many many more happy returns of the day.
May the Lord Srikrishna bless you withlong, healthy, happy,active & successful life.
Heartiest congratulations and the best wishes.Enjoy your special dayplease.🌹🎂🌹
Regards
D.R.Yadav
National Executive Member
Dear Pramod Chaudhary ji ,
Wishing you a happy birthday . May God bless you with sound health , prosperity and all round happiness.
best wishes,
Brig Pradeep Yadu
Raipur , Chhatisgarh
Dear Pramod Chaudhary ji,
Wishing you a very happy birthday. May God bless bless you with good health, happiness and prosperity in your life.
D.Vasudevalu