आम आदमी की भूमिका निभाना मुश्किल- अनुपम
News85WebOctober 11, 2016

नई दिल्ली, अपने करियर के तीन दशकों में 500 फिल्मों में हर तरह की भूमिका निभा चुके राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि आम आदमी का किरदार निभाना मुश्किल काम है। हाल ही में रिलीज हुई ‘एम.एस. धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में अनुपम क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी के पिता पान सिंह धौनी के किरदार में दिखाई दिए। इस बारे में बात करते हुए अनुपम ने कहा, ‘जब आप आम आदमी की भूमिका में होते हैं, तो यह किसी कलकार के लिए मुश्किल होता है, क्योंकि आपमें किसी किरदार को लेकर परिपूर्णता नहीं होती।’ धौनी के पिता का किरदार निभाने वाले 61 वर्षीय अभिनेता इसे दिलचस्प मानते हैं, क्योंकि पान सिंह धौनी आम आदमी हैं। अनुपम ने कहा, ‘सबसे पहले मैंने इसके लिए वजन घटाया, क्योंकि धौनी के पिता मुझसे पतले हैं, इसलिए मैंने 13-14 किलों वजन कम किया। इसके बाद, मैं धौनी के पिता से मिला और महसूस किया कि वह साधारण व्यक्ति हैं।’ नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के लिए केवल सुशांत सिंह राजपूत के अभिनय को ही नहीं, बल्कि आम आदमी के जुनून की कहानी को भी सराहना मिली है। अनुपम के लिए यह फिल्म क्रिकेट से कहीं अधिक है। वह इसे प्रेरणादायक मानते हैं। अनुपम आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘द हैडहंटर्स कॉलिंग’ में नजर आएंगे, जिसके लिए वह पिछले महीने 2016 टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गए थे।News85WebOctober 11, 2016



