गरम भगोने में गिरने से मासूम बालक की मौत

भरतपुर, राजस्थान के धौलपुर में सैंपऊ कस्बे के शिव नगर मोहल्ला मैं भैंस के लिए बनाए जा रहे गरम दलिए के भगोने में गिरने से आज तीन वर्षीय एक मासूम की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मासूम बालक सत्यम बघेल के घर अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को भी भैंस के लिए चूल्हे पर भगोने में दलिया बनाया जा रहा था। इसी दौरान घर में खेलते हुए सत्यम गरम दलिया में गिरकर बुरी तरह झुलस गया। गर्दन और दोनों पैरों के पंजों को छोड़कर बालक का पूरा शरीर गरम दलिया से बुरी तरह झुलस गया।

भगोने में गिरते ही बालक की चीख सुनकर पिता श्यामवीर दौड़ कर पहुंचा और उसे भगोने से बाहर निकाला। घटना से पूरे घर में कोहराम मच गया। परिजन गंभीर रूप से झुलसे बालक को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में बालक की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button