प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शुक्रवार को दोपहर दीवानी न्यायालय परिसर में स्थित तीन मंजिला इमारत के इलेक्ट्रिक रूम में आग लग गयी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह आग बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से लगी, जिससे अदालत परिसर में अफरा तफरी मच गयी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया।
न्यायालय कर्मियों के मुताबिक इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जिस इमारत में आग लगी उसमें बैठ कर न्यायिक अधिकारी मुकदमो की सुनवाई करते हैं। इसी इमारत में मुकदमों से सम्बंधित फाइलें व अन्य अभिलेख रखे हुये हैं। अदालतकर्मियों ने बताया कि बड़ा हादसा टल गया।