ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत

भरतपुर, राजस्थान के सवाई माधोपुर जंक्शन पर किन्नरों से परेशान होकर जयपुर हिसार ट्रेन से उतर कर भागे दो यात्रियों की दुरंतो ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने का मामला सामने आया है। मृतकों की पहचान फूलचंद सेन (45) और महेश उर्फ गोलू सोनगरा (25) के रूप में हुई है।

मृतको में शामिल फूलचंद के साथ खाटूश्यामजी जा रहे उनके भतीजे 17 वर्षिय अनिल सैन ने बताया कि वह अपने चाचा फूलचंद और एक दोस्त महेश उर्फ गोलू के साथ जयपुर हिसार ट्रेन से खाटूश्यामजी जा रहे थे। खाटू जाने के लिए वह ट्रेन में बैठ गए थे। इस दौरान तीन किन्नर ट्रेन में आए और वसूली करने लगे। एक पैसेंजर के रुपए नहीं देने से मना किया तो किन्नर अभद्रता करने लगे। इसके चलते किन्नरों के साथ मारपीट हुई। अचानक हमले के कारण ट्रेन से उतरकर भागने लगे तो दुरंतों ट्रेन की चपेट में आने से चाचा और दोस्त की मौत हो गई। महेश अपने की पिता की इकलौती संतान था। वह फल फ्रूट का ठेला लगाता था। फूलचंद हेयर ड्रेसर की दुकान लगाता था।
पुलिस के अनुसार आज मृतकों के शवों को पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गये।

Related Articles

Back to top button