मुंबई, बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री वाकई में इंडस्ट्री बन गयी है। अजय उन चुनिंदा कलाकारों में शामिल हैं जो अपनी बात पूरी तरह से ईमानदारी के साथ रखते हैं। उनका मानना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अब वाकई इंडस्ट्री बन गयी है। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ काम पर लोगों का ध्यान होता है। काम हुआ तो सब खत्म, जबकि पहले हम लोग रिश्ते बनाने में यकीन रखते थे। हम लोगों के लिए यह बड़ी बात होती थी कि हमारे साथ जुड़े लोग खुश हैं कि नहीं। हां, अब स्टार्स रिश्ते बनाने में यकीन नहीं रखते। अजय ने सलमान खान का नाम लेते हुए कहा, हम लोग ऐसे परिवारों से आये हैं, जहां दूसरों की मदद करना सिखाया जाता रहा है। हम लोग आज भी किसी से सिर्फ काम से काम का मतलब नहीं रख सकते और मुझे खुशी है कि हमने उन अच्छे दिनों में काम किया है। अजय इस बात को भी स्वीकारते हैं कि उनके प्रशंसक आज भी नहीं बदले। उन्होंने कहा हमें पता है कि हमारी फिल्मों को कोई कुछ भी कहे। हमारे जो निर्धारित प्रशंसक हैं वे उन्हें देखने जरूर जायेंगे। इसलिए हमारी भी कोशिश होती है कि हम उन्हें अच्छी फिल्में दिखाएं।