इंदौर, इंदौर में जारी भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। अश्विन ने छठी बार एक टेस्ट में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस रिकॉर्ड के साथ ही अश्विन एक टेस्ट में 10 या उससे विकेट लेने वालों की लिस्ट में आठवें नंबर पर आ गए हैं। साथ ही अश्विन टर्बनेटर हरभजन सिंह, वसीम अकरम, वकार यूनुस और डेल स्टेन जैसे महान गेंदबाजों से आगे निकल गए। अश्विन पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में अब तक छह विकेट ले चुके हैं। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो अब सिर्फ भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ही अश्विन से आगे हैं। भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कुंबले ने यह कारनामा 8 बार किया है। कुंबले ने 132 टेस्ट में 619 विकेट लिए थे।