मैनपुरी, पूर्व सांसद एवं समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने सोमवार को मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस अवसर पर डिंपल यादव के साथ अखिलेश यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव और उनके प्रस्तावक आलोक शाक्य, राज नारायण बाथम और ए एस हाशमी मौजूद रहे।
सपा के संस्थापक और दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव (नेताजी) के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो गयी थी जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।
मैनपुरी लोकसभा सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा, जिसका परिणाम आठ दिसंबर को सामने आएगा।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अखिलेश यादव ने कहा, “ यह चुनाव उन हालात में हो रहे हैं जब नेताजी हमारे बीच नहीं हैं। ”
उन्होंने कहा, “ आज जब नेताजी हमारे बीच नहीं रहे तो मैं मैनपुरी के लोगों से अपील करूंगा कि हम उनके बताए रास्ते पर चलेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि नेताजी के नाम पर जनता एक बार फिर से सपा प्रत्याशी को ऐतिहासिक मतों के अंतर से जीत दिलाएगी। ”
इस मौके पर श्रीमती यादव ने कहा कि नेताजी का आशीर्वाद हमेशा उन पर बना रहे। उन्होंने कहा,“ मुझे विश्वास है कि मैनपुरी की जनता का आशीर्वाद आगामी चुनाव में सपा के साथ बना रहेगा। ”