Breaking News

भारत जोड़ो यात्रा से आ रहा है देश में बड़ा बदलाव : राहुल गांधी

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि करुणा, संवेदना और निस्वार्थ प्रेम भारवासियों की अंतरात्मा में बसा है और भारत जोड़ो यात्रा ने इसे और मजबूत किया है।

राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा , “करुणा भारत का प्राकृतिक स्वभाव है और इसे देखने के लिए हमें ज़्यादा दूर तक जाने की ज़रूरत भी नहीं है। यह हम अपने घरों पर या आस पास देश के बच्चों में देख सकते हैं। आज नन्हे प्रियांजय से मिल कर यह बात पक्की हो गई की देश में संवेदना का कोई अभाव नहीं है। इस छोटे से बच्चे ने अपने बाल लंबे किए ताकि कैंसर पीड़ितो के लिए दान कर सके।”

कांग्रेस नेता ने इस बच्चे के काम की प्रशंसा करते हुए कहा , “इस उम्र में ऐसा निर्णय ले पाना उसके शक्तिशाली व्यक्तित्व की निशानी है। हमें इस बात का भी एहसास होना ज़रूरी है कि यह जागरूकता आम नहीं है। खास कर जब एक मासूम बच्चा मानवता का ऐसा उद्धारण बने और अनजान लोगों के लिए भी ऐसा त्याग करने को तैयार है। यह करुणा, संवेदना और निस्वार्थ प्रेम भारत की अंतरात्मा में बसा हुआ है, थोड़ा बिखरा हुआ है, लेकिन वो भी एक हो रहा है, भारत जोड़ते जोड़ते।”