लखनऊ, प्रतिबद्ध : 75 जनपद, 75 घंटे, 750 निकाय स्वच्छता अभियान के सफलतापूर्वक पूरा होने पर नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने अहम संदेश दिया है। उन्होने कहा कि प्रदेश के 75 ज़िलों में चले 75 घंटे के सफ़ाई अभियान में बड़ी संख्या में कूड़े-कचरे के ढेर (GVPs) वाली ऐसी जगहें साफ़ हुई हैं जो गलियों-मुहल्लों और लोगों का पता/ऐड्रेस बन गई थीं। इस कार्य में लगे सबका धन्यवाद। लेकिन यह प्रयास जारी रखना है। उन्होने ट्वीट कर यह संदेश दिया है। इसी के साथ उन्होने एक वीडियो भी जारी किया है।
इससे पूर्व में भी नगर विकास मंत्री ने एक और ट्वीट कर कहा कि 75 ज़िलों में 75 घंटे के सफ़ाई अभियान में लगे हुए सभी को सादर नमन सह धन्यवाद। आपके योगदान से हज़ारों की संख्या में नगरीय शोभा को बिगाड़ने वाले कूड़े-कचरे के ढेरों (GVPs) को साफ़ किया गया है। इस ऐतिहासिक कार्य में आपका सहयोग बना रहे।