पीलीभीत जनपद की 54 परियोजनाओं के लोकार्पण से स्थानीय जनता को मिलेगा बड़ा लाभ
December 1, 2022
लखनऊ, प्रदेश सरकार ने पीलीभीत जनपद की 07 निकायों के 03 नगर पालिका परिषदों तथा 04 नगर पंचायतों के लिए 978.70 लाख रुपए की 54 परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण कर, स्थानीय जनता को इसका लाभ पहुंचाने का बड़ा काम किया है।
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने लखनऊ में पीलीभीत जनपद की 54 परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया। उन्होने सभी निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 610 लाभार्थियों में से प्रत्येक निकाय में 05 पत्रों को आवास की सांकेतिक चाबी भी प्रदान की ।कार्यक्रम में पीलीभीत जनपद के सांसद, विधायक एवं निकायों के अध्यक्ष तथा चेयरमैन के साथ पार्षद, सभासद एवं संबंधित अधिशासी अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
लोकार्पित कार्यों में नगर पंचायत बिलसंडा ,नगर पंचायत बरखेड़ ,नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर ,नगर पंचायत गुलड़िया भिंडारा शामिल हैं।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद पूरनपुर ,नगर पालिका परिषद बीसलपुर और नगर पालिका परिषद पीलीभीत में 448.97 लाख रूपये के 03 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसमें एफएसटीपी का निर्माण, सड़क निर्माण आदि कार्य कराए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना में 150 लाभार्थियों को चाबी सौंपी गई।