यूपी के शहरों में अब स्वच्छता के लिए एक नई पहल शुरू, शहरी विकास मंत्री ने की खास अपील
December 1, 2022
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में शहरी विकास मंत्री ए के शर्मा ने राज्य के 75 जिलों के 750 नगर निकायों के लिए 75 घंटे का ‘स्वच्छ भारत मिशन अर्बन’ के तहत व्यापक स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर दी है।
शहरी विकास मंत्री ने लखनऊ के हुसैनगंज क्षेत्र में महाराणा प्रताप चौराहा से प्रतिबद्ध 75 जिले, 75 घंटे, 750 नगर निकाय अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को गारबेज वल्नरेबल पॉइंट्स (जीवीपी) मुक्त बनाना है।
उन्होंने अभियान की शुरुआत करते हुए नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों का कूड़ा इधर-उधर न फेंके, बल्कि कूड़ा-कचरा अलग-अलग कर स्थानीय निकायों को उपलब्ध कराएं ताकि इसका सदुपयोग हो सके।
स्वच्छता अभियान के तहत राज्य के लगभग 750 नगरीय निकायों में कचरा संग्रहण के मामले में जीवीपी और संवेदनशील स्थलों को स्वच्छ स्थानों में बदलने की योजना है।