नई दिल्ली, प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता और अश्वारोही रणदीप हुड्डा भारत और जापान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर रविवार 18 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में करीबी दोस्त, पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता और ब्रांडिंग विशेषज्ञ राहुल मित्रा के साथ विशेष अतिथि होंगे।
जबकि, भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे समारोह की अध्यक्षता करेंगे; कार्यक्रम में भारत में जापानी राजदूत सुजुकी हिरोशी, जापान एसोसिएशन दिल्ली के प्रतिनिधि, भारत में जापान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जापान फाउंडेशन नई दिल्ली, जेईटीआरओ नई दिल्ली कार्यालय, जेआईसीए इंडिया कार्यालय और जेएनटीओ दिल्ली कार्यालय के अलावा दोनों देशों के शीर्ष राजनयिकों और कॉरपोरेट प्रतिनिधियों के भी इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। वर्षगांठ समारोह में जापान की पारंपरिक मार्शल आर्ट में से एक याबुसमे की घुड़सवारी का प्रदर्शन और भारत में व्यापक रूप से खेले जाने वाले प्राचीन मूल के अश्वारोही खेल टेंट पेगिंग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड स्टार और घुड़सवारी रणदीप हुड्डा होंगे, जो इस अवसर पर मुख्य भाषण देने के अलावा घोड़े की सवारी भी करेंगे।
जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए दो दिन के लिए इस साल की शुरुआत में 19 मार्च को भारत का दौरा किया था और दोनों देशों के बीच रणनीतिक, आर्थिक और आमलोगों के बीच बेहतर संपर्क संबंधों को ‘हर क्षेत्र में गहरा’ देखने पर खुशी जताई थी।
रिपोर्टर-आभा यादव