लखनऊ, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का मंगलवार को उत्तर प्रदेश में स्वागत किया और बेहद भावुक अंदाज में अपने बड़े भाई एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की हौसलाफजाई करते हुये कहा “ बड़े भाई आप पर गर्व है। आप एक योद्धा है। ”
नौ राज्यों का सफर पूरा करने के बाद श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा आज उत्तर प्रदेश पहुँची जहां यात्रा का स्वागत श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया। उन्होंने कहा, हमें सभी भारतयात्रियों पर गर्व है। हर उस भारतवासी पर गर्व हे जो इस यात्रा से जुड़ा।
उन्होंने श्री राहुल गांधी जी को संबोधित करते हुए कहा, “ मेरे बड़े भाई, सबसे ज्यादा गर्व मुझे आप पर है। सत्ता का पूरा जोर लगाया गया। इनकी छवि खराब करने के लिए सरकार ने हजारों करोड़ खर्चे, इनके पीछे एजेंसियां लगाई गईं लेकिन ये डिगे नहीं।”
उन्होंने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा “ जैसा कि राहुल गांधी ने कहा है नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं, आप भी एक-एक गली, एक-एक मोहल्ले में मोहब्बत की फ्रेंचाइजी खोलिए। ”
गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में तीन दिन तक भ्रमण करेगी। इस दौरान यात्रा गाजियाबाद,बागपत और शामली जिले में विभिन्न पड़ावों पर रूकेगी जहां श्री गांधी यात्रा में जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे।