Breaking News

एक्टर टाइगर श्रॉफ ने नोएडा में किया एसिक्स के नए कॉन्सेप्ट स्टोर का अनावरण

नोएडा, जापानी स्पोर्ट्स परफोर्मेन्स ब्राण्ड एसिक्स ने अपने ब्राण्ड अम्बेसडर एवं बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की मौजूदगी में नए स्टोर का अनावरण किया। नोएडा के शानदार शॉपिंग हब- डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में स्थित इनोवेशन का बेहतरीन संयोजन है जो अपने बेजोड़ प्रोडक्ट्स के साथ खरीददारों को शॉपिंग का अनूठा अनुभव प्रदान करेगा।

मॉल की पहली मंज़िल पर 1560 वर्गफीट क्षेत्रफल में फैला यह स्टोर एसिक्स के तीन सिद्धान्तों- सादगी, दक्षता एवं स्थायित्व पर आधारित है। जिसके अनुसार ‘एक मजबूत शरीर में मजबूत मन का वास होता है’।

इसी दृष्टिकोण के साथ ब्राण्ड हर व्यक्ति में मौजूद एथलीट को प्रेरित करता है। यह नया और बेहतर स्टोर उपभोक्ताओं को ऐसी दुनिया में ले जाएगा जहां मन और शरीर दोनों प्रेरित हो जाते हैं। स्टोर में विभिन्न कैटेगरीज़ जैसे रनिंग, कोर परफोर्मेन्स स्पोर्ट्स एवं स्पोर्ट्स स्टाइल आदि में नए स्प्रिंग-समर’ 23 कलेक्शन को पेश किया जाएगा।

इस मौके पर एसिक्स के ब्राण्ड अम्बेसडर एवं एक्टर टाइगर श्रॉफ ने कहा, ‘‘एसिक्स हमेशा से मेरा पसंदीदा ब्राण्ड रहा है, मुझे खुशी है कि आज मैं नोएडा में नए स्टोर का अनावरण करने जा रहा हूँ। यह एक ऐसा ब्राण्ड है जो सही मायनों में स्टाइल और टेक्नोलॉजी का संयोजन है, जो आज के युवाओं के साथ मेल खाता है। मुझे खुशी है कि यहां आने वाले उपभोक्ता परफोर्मेन्स एवं लाईफस्टाइल कैटेगरीज़ में कुछ आइकोनिक प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे। इनोवेशन, डिज़ाइन और अटेन्शन- ये तीन पहलु हैं जो एसिक्स को दूसरों से अलग बनाते हैं और अपने इन मूल्यों के साथ ब्राण्ड भारत में खेलों को बढ़ावा देकर शरीर एवं मन पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए प्रयासरत है।’

लॉन्च के अवसर पर श्री रजत खुराना, मैनेजिंग डायरेक्टर, एसिक्स इंडिया एवं साउथ एशिया ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि अपनी रीटेल यात्रा को आगे बढ़ाते हुए हम अपने उपभोक्ताओं के लिए एक और डिजिटल-इनेबल्ड स्टोर ला रहे हैं। डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में अपने नए एवं बेहतर स्टोर के साथ हम उपभोक्ताओं को सभी कैटेगरीज़ में खरीददारी का आधुनिक अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। इनोवेशन, रचनात्मकता और डिज़ाइन- हमारे प्रयासों का आधार रहे है। इसी के मद्देनज़र पर व्यवहारिक रीटेल लोकेशनों पर आधुनिक मटीरियल एवं तकनीकों से बने स्थायी प्रोडक्ट्स लेकर आते हैं जो हमारे उपभोक्ताओं को खरीददारी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करते हैं।’

इस स्टोर में स्थायित्व के प्रति एसिक्स का दृष्टिकोण एवं प्रतिबद्धता साफ झलकती है, जहां स्थायी सामग्री जैसे एफएससी-सर्टिफाईड टिम्बर, रीसायकल्ड एवं रीसायक्लेबल मटीरियल से बने प्रोडक्ट्स पेश किए जाते हैं, इसके अलावा संचालन से कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए उर्जा प्रभावी लाइटिंग (जैसे एलईडी) का प्रयोग किया जाता है। हमारे स्टोर्स में नवीकरणीय, गैर-कार्बन आधारित उर्जा, आधुनिक तकनीकें जैसे इमर्सिव स्क्रीन और डिजिटल प्लिंथ, उपभोक्ताओं को डिजिटल खरीददारी का अनुभव देते हैं।’

रिपोर्टर-आभा यादव