नई दिल्ली, लखनऊ में 8 से 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाले एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत कनाडा के खिलाफ करेगा। 10 दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता के सारे मुकाबले मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में पूल स्टेज के मुकाबले 8 से 12 दिसंबर तक खेला जाएगा जबकि 14 दिसंबर से मुख्य मुकाबले खेले जाएंगे। 18 दिसंबर को मुख्य मुकाबले खेले जाएंगे जिनमें मेडल के लिए टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इस प्रतियोगित में भारत को ग्रुप डी में रखा गया है। भारत के अलावा इस ग्रुप में कनाडा, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें मौजूद हैं।