Breaking News

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की नहीं हुई मौत

नयी दिल्ली,  देशभर में राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,737 पर बरकरार है और मृत्युदर 1.19 फीसदी पर बनी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.32 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,922 रह गए हैं और इसी अवधि में 111 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिससे इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,49,547 हो गयी है। स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत तक पहुंच गयी है।

देश में पिछले 24 घंटे में सात राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और शेष राज्यों में इनकी संख्या में कमी आयी है।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में पांच सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 21 हो गयी। इस महामारी से अब तक 19,80,813 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 26,522 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में केरल में 16 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,194 रह गयी है, जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 67,56,726 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 71,573 पर बरकरार है।

कर्नाटक में दो सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 165 हो गई है। राज्य में इस महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 40,32,271 हो गई है और मृतकों की संख्या 40,309 पर स्थिर है।

इसके अलावा, महाराष्ट्र में कोरोना के सात सक्रिय मामले घटने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 110 रह गयी है। इस दौरान 15 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,545 तक पहुंच गयी है और राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,48,420 है।

ओडिशा में पिछले 24 घंटे में छह सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 80 हो गयी। इस महामारी से अब तक 13,27,331 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक कुल 9,205 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में पांच सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 41 हो गयी है। इस महामारी से अब तक 3556529 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 38049 मरीजों की जान जा चुकी है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना का एक सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 50 रह गयी। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2097146 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 21532 पर स्थिर है।

इसके अलावा, कर्नाटक, केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी, उत्तराखंड में कोरोना के क्रमशः दो-दो मामले बढ़े हैं जबकि आन्ध्र प्रदेश और पंजाब में कोरोना के एक-एक नए मामले पाये गए हैं।

राहत की बात यह है कि अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, असम, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है।