नयी दिल्ली, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि बेहतर भविष्य के लिए किसी भी विचार विमर्श में और निर्णय प्रक्रिया में महिलाओं का केंद्र में होना आवश्यक है।
स्मृति ईरानी ने आज आगरा में महिला सशक्तिकरण पर जी- 20 की शुरुआती बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की जी- 20 अध्यक्षता इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण है। भारत सभी की भलाई के लिए व्यावहारिक वैश्विक समाधान खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का इच्छुक है, और ऐसा करने में ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की सच्ची भावना को प्रकट करता है। उन्होंने विशेष रूप से जमीनी स्तर पर महिलाओं के नेतृत्व के महत्व और हर महिला को बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयासों पर प्रकाश डाला। इसके अलावा, उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में लिंग समावेशन के माध्यम से भारत में लैंगिक न्याय, हर घर में शौचालयों के निर्माण और मासिक धर्म स्वच्छता प्रोटोकॉल की शुरुआत का भी उल्लेख किया ।
उन्होंने कहा, “यदि आप अपना भविष्य ठीक करना चाहते हैं, यदि आप भविष्य के लिए तैयार रहना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि महिलाएं चर्चा का केंद्र हों और महिलाएं आपके निर्णयों के केंद्र में हों।”
भारत की जी- 20 अध्यक्षता में “महिला उद्यमिता: समानता और अर्थव्यवस्था के लिए एक जीत”, “जमीनी स्तर सहित सभी स्तरों पर महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी” तथा “शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और समान कार्यबल की भागीदारी” मुख्य विषय हैं। यह बैठक कल संपन्न होगी।