वारसॉ, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को पोलैंड के साथ संबंधों को महत्वपूर्ण करार दिया और यूक्रेन के लोगों का अपने देश में स्वागत करने के लिए पोलिश लोगों की प्रशंसा की।
व्हाइट हाउस के एक बयान के अनुसार श्री बाइडेन ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा के साथ एक द्विपक्षीय बैठक के दौरान कहा कि अमेरिका को पोलैंड की जरूरत है, जैसे पोलैंड को अमेरिका की जरूरत है।
पोलैंड प्रेस एजेंसी के अनुसार श्री डूडा ने कहा कि श्री बाइडेन की यात्रा एक महत्वपूर्ण सुरक्षा का संकेत है।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संकल्प लिया कि उनका देश और उसके सहयोगी यूक्रेन का समर्थन करते हुए थकेंगे नहीं और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की सामूहिक सुरक्षा के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, जबकि श्री डूडा ने यूरोपीय देशों और नाटो से यूक्रेन के साथ एकजुटता दिखाने का आह्वान किया।
राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को कीव की औचक यात्रा के बाद पोलैंड पहुंचे। एक साल से भी कम समय में यह उनका दूसरा दौरा था। वह बुधवार को यहां होने वाले बुखारेस्ट नाइन शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।