नई दिल्ली, आईटी पेरिफरल्स, होम एंटरटेनमेन्ट एवं लाईफस्टाइल एक्सेसरीज़ में भारत के जाने-माने ब्राण्ड ज़ेबरोनिक्स ने वर्टिकल डिज़ाइन में स्मार्ट एलईडी प्रोजेक्टर ज़ेब-पिक्सा प्ले 18 का लॉन्च किया है. ज़ेब पिक्सा प्ले 18 होम सिनेमा को नया आयाम देगा, जिसके साथ उपभोक्ता अपने घर बैठे बड़े पर्दे जैसे एंटरटेनमेन्ट का लुत्फ़ उठा सकेंगे, फिर चाहे मुवीज़ हों, स्ट्रीमिंग शोज़, लाईव स्पोर्ट्स या गेमिंग. यह प्रोजेक्टर पावरफुल बिल्ट-इन स्पीकर्स के साथ आता है,जो ऑडियो का भी शानदार अनुभव प्रदान करते हैं.
ज़ेब-पिक्सा प्ले 18, 508 सेंटीमीटर तक की बड़ी स्क्रीन साइज़ के लिए भी कम्पेटिबल है, जो आपके घर को थिएटर में बदल देगा. कई इन-बिल्ट स्मार्ट फीचर्स के साथ-साथ यह विभिन्न ऐप्स से डाउनलोडिंग को भी सपोर्ट करता है, तो आप ओटीटी और अन्य प्लेटफॉर्म्स का आनंद भी उठा सकते हैं.
यह स्मार्ट प्रोजेक्टर 8 जीबी स्टोरेज वाले पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है। रिमोट कंट्रोल, 3800 ल्युमेन्स ब्राईटनैस, क्रिस्प कंट्रास्ट और शानदार रंगों के साथ यह व्यूइंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है. पिक्चर क्वालिटी के साथ-साथ इसकी साउण्ड क्वालिटी भी शानदार है. इसके बिल्ट-इन पावरफुल स्पीकर को साउण्डबार्स के साथ एन्हान्स कया जा सकता है, तो आप जब चाहें अपने घर/ ऑफिस के कमरे को थिएटर / गेमिंग एरिना में बदल सकते हैं.
यह ड्यूल वाय-फाय और वायरलैस बीटी से युक्त स्मार्ट प्रोजेक्टर है. आप बिना किसी अतिरिक्त डिवाइस के अपने पसंदीदा ऐप्स को इंस्टॉल कर सकते हैं और सीधे प्रोजेक्टर पर ओटीटी कंटेंट का लुत्फ़ उठा सकते हैं. इसमें इनपुट के भी कई विकल्प हैं जैसे एचडीएमआई और ड्यूल यूएसबी.0यह ऑडियो के लिए ऑक्स आउटपुट पोर्ट के साथ आता है. प्रोजेक्टर का टिकाउ लैम्प सुनिश्चित करता है कि आप बिना किसी रूकावट में विजु़अल्स का आनंद उठा सकते हैं, क्योंकि यह 30,000 घण्टे तक चलता है. आप इसे वायरलैस तरीके से सीधे अपने प्रोजेक्टर के साथ कनेक्ट कर सकते हैं.इसे छत पर माउंट किया जा सकता है और यह रिमोट कंट्रोल के साथ आता है.ज़ेब- पिक्सा प्ले 18 प्रोजेक्टर रु 21,999 की शुरूआती कीमत पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.
अर्पणा यादव