Breaking News

राहुल की जगह गिल को खेलने चाहिये बाकी दो टेस्ट : रवि शास्त्री

दुबई,भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के बाकी दो मैचों में भारत को केएल राहुल के स्थान पर शुभमन गिल को मौका देना चाहिये।

रवि शास्त्री ने आईसीसी की रिव्यू पॉडकास्ट पर कहा, “टीम प्रबंधन को राहुल की फॉर्म के बारे में पता है। उन्हें उसकी मानसिक स्थिति के बारे में पता है। वह जानते हैं कि उन्हें गिल जैसे खिलाड़ी को किस तरह देखना चाहिये।”

गौरतलब है कि लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल ने अपनी पिछली पांच टेस्ट पारियों में सिर्फ 50 रन जोड़े हैं। दूसरी ओर, गिल ने दिसंबर 2022 में बंगलादेश दौरे पर खेले गये पहले टेस्ट में शतक जड़ा था, जबकि उसके बाद से वह सीमित ओवर क्रिकेट में तीन शतक और एक दोहरा शतक बना चुके हैं।

रवि शास्त्री ने कहा कि भारतीय टीम को घरेलू परिस्थितियों में खेलते हुए उपकप्तान चुनने से बचना चाहिये और सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ मैदान पर उतरना चाहिये।

रवि शास्त्री ने कहा, “मुझे हमेशा विश्वास रहा कि कभी भारतीय परिस्थितियों में उपकप्तान न चुनूं। मैं सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनना पसंद करता था, और अगर कप्तान को मैदान छोड़ने की जरूरत होती थी तो आप ऐसे खिलाड़ी को जिम्मेदारी देते जो उस समय स्थिति को संभाल सकता है। सिर्फ इसलिये क्योंकि आपको चीजें मुश्किल बनाने की जरूरत नहीं है।”

उल्लेखनीय है कि राहुल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों के लिये चयनित टीम का उपकप्तान नामित किया गया था, हालांकि तीसरे और चौथे टेस्ट के लिये नामित टीम में उनके नाम के आगे से यह उपाधि हटा ली गयी।

रवि शास्त्री ने कहा, “अगर उपकप्तान प्रदर्शन न करे तो कोई उसकी जगह ले सकता है, कम से कम यह ठप्पा तो नहीं लगा होगा। मैं सच कहूं तो मुझे घरेलू परिस्थितियों में कभी भी उपकप्तान रखना पसंद नहीं आया। विदेशों में स्थिति अलग होती है। यहां आपको ऐसा खिलाड़ी चाहिये जो दमदार फॉर्म में हो। आपको गिल जैसे किसी खिलाड़ी की जरूरत है।उन्हें बार-बार वह दरवाज़ा खटखटाकर टीम में आना होगा। अब जब वह (राहुल) उपकप्तान नहीं हैं, तो यह टीम प्रबंधन का फैसला है।”