सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी का जान का गाना ‘बिल्ली बिल्ली’ रिलीज

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी का जान का गाना ‘बिल्ली बिल्ली’ रिलीज हो गया है।

सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का गाना ‘बिल्ली बिल्ली’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में सलमान खान खान पूजा हेगड़े के साथ ठुमके लगते हुये नजर आ रहे हैं। गाने में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी, और बिग बॉस फेम शहनाज गिल भी नजर आईं। इनके अलावा गाने में भूमिका चावला, वेकेंटश दग्गुबाती, की भी झलक देखने को मिली। बिल्ली बिल्ली गााना को सुखबीर ने गाया है। वहीं गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं।

किसी का भाई किसी की जान का प्रोडक्शन सलमान खान के ही प्रोडक्शन हाउस ने किया है। यह एक एक्शन पैक्ड फिल्म है, जिसे फरहाद सम्जी ने निर्देशित किया है। सलमान और पूजा के अलावा इस फिल्म में शहनाज गिल, पलक तिवारी, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और विनाली भटनागर जैसे सितारे नजर आएंगे। वहीं फिल्म में हनी सिंह और ‘आरआरआर’ फेम राम चरण का केमियो रोल भी देखने को मिलेगा। किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button