पूर्व सैनिकों ने एक रैंक-एक पेंशन योजना को शीघ्रता से लागू करने के लिए अपना आन्दोलन तेज करने की धमकी दी। आकाशवाणी से बातचीत में सेवानिवृत्त मेजर जनरल सतबीर सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिक एक रैंक -एक पेंशन योजना की अधिसूचना में देरी के विरोध में अपना पदक लौटाएंगे।
पूर्व सैनिकों ने आज अनाउंस किया है कि हम देश भर में मेडल लौटायेंगे, हर डिस्ट्रिक्ट के अंदर और वो डिस्ट्रीक्ट कलेक्टर अपने प्रधानमंत्री जी को भेजेंगे। अभी डिसिजन ये है कि जो हमारा रैंक एन फाइल है जवान, विडोज, हवलदार, जेसीओज आफिसर्स, उस डिस्ट्रिक्ट के वही पर अपना मेडल जमा करा देंगे। येम ये है कि पूरे 125 करोड़ को इस मुहीम के साथ जोड़ना।