बलिया, मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा हाल ही में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला पार्टी संसदीय बोर्ड द्वारा किये जाने के बयान के बीच समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने पर वह खुद अखिलेश यादव के नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री पद के लिए करेंगे। यादव ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, आगामी विधानसभा चुनाव में सपा को स्पष्ट बहुमत मिलता है तो वह स्वयं अखिलेश यादव के नाम का मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्ताव करेंगे। उन्होंने कहा कि 2017 का विधानसभा चुनाव जल्द आने वाला है और कभी भी आचारसंहिता लग सकती है। शिवपाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को नसीहत दी कि वे जनता के सेवक के रूप में काम करें और कोई गलत काम ना करें।