Breaking News

आगरा  में स्वच्छता : थोडा है थोड़े की जरूरत है

लखनऊ, अयोध्या को स्वच्छ बनाये रखने के लिये बस आप सब के थोड़े से सहयोग की जरूरत है। आज स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय के द्वारा शहर में , स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भेजी गई लोक कलाकारों की टीम ने ये संदेश दिया।

आगरा शहर के वार्ड रावतपाडा वार्ड नंबर 91 में  “गंदगी से आजादी” अभियान के तहत लोक कला के माध्यम से लोक कलाकारों ने बताया  कि शहर को स्वच्छ रखने के लिये आप सबके सहयोग की जरूरत है। आप अपने घर के साथ साथ अपने आसपास सफाई रखें और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलायें।

अभियान “गंदगी से आजादी” अभियान मे बताया गया कि हर व्यक्ति कूड़ा हमेशा कूड़ेदान में ही डालें। सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग इकट्ठा करना जरूरी है। एक साथ सूखा और गीला कूड़ा इकट्ठा होने पर कूड़े का ठीक से निस्तारण नहीं हो पाता है। इसलिये गीले और सूखे कूड़े-कचरे को अलग-अलग कूड़ेदान में ही डालें। गीला कचरा रखने के लिए हरा कूड़ेदान और सूखे कूड़ा रखने के लिए नीले रंग का कूड़ेदान प्रयोग करें।