नई दिल्ली, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण रिश्तों का असर दोनों देशों के बीच होने वाली महिला क्रिकेट सीरीज पर भी पड़ सकता है जो मौजूदा हालात में रद्द होने की कगार पर है। भारत और पाकिस्तान के बीच अक्टूबर के अंत तक महिला क्रिकेट सीरीज खेली जानी है जिसमें आईसीसी महिला चैंपियनशिप अंकों का निर्णय होना है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) को सीरीज खेलने या रद्द करने को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार यदि सीरीज रद्द होती है तो अंकों के बंटवारे का निर्णय चैंपियनशिप की तकनीकी समिति करेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली इस सीरीज को यदि भारत खेलने से मना करता है तो उसे अंक नहीं दिये जाने चाहिये। इस सीरीज में दोनों देशों के बीच तीन वनडे होने हैं और पीसीबी संयुक्त अरब अमीरात में भारत की मेजबानी करने को तैयार है। उल्लेखनीय है कि आईसीसी महिला चैंपियनशिप के बाद शीर्ष चार स्थानों पर रहने वाली टीमों को इंग्लैंड में अगले वर्ष होने वाले 2017 विश्वकप के लिये स्वतः प्रवेश मिल जाएगा। आखिरी चार स्थानों पर रहने वाली टीमों को क्वालिफिकेशन से मुख्य टूर्नामेंट में प्रवेश मिलेगा। आईसीसी प्रवक्ता ने कहा भारत और पाकिस्तान को इस महीने के अंत तक सीरीज खेलनी है जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को करनी है। यदि सीरीज नहीं होती है तो मामले को तकनीकी समिति के समक्ष भेजा जाएगा।