ओडेंसे, पुरूष एकल में अजय जयराम डच ओपन ग्रां प्री में फाइनल तक पहुंचने के बाद उस लय को कायम रखना चाहते है। उन्हें पहले दौर में थाईलैंड के बूनसाक पोंसाना से खेलना है। रियो ओलंपिक क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे के श्रीकांत एड़ी की चोट के कारण बाहर है जबकि बी साइ प्रणीत, एच एस प्रणय और पी कश्यप इसमें भारतीय चुनौती रखेंगे। बी साइ प्रणीत का सामना थाईलैंड के तानोंगसाक एस से होगा जबकि प्रणय क्वालीफायर से खेलेंगे। राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन कश्यप का सामना एस्तोनिया के राउल मस्ट से होगा। वह पिछले सप्ताह डच ओपन में इस प्रतिद्वंद्वी से हार गए थे। पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी का सामना डेनमार्क के किम एस्ट्रप और एंडर्स स्कारप आर से होगा जबकि प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षय देवलकर आठवीं वरीयता प्राप्त चीन के लि जुन्हुइ और लियू युंचेन से खेलेंगे। मिश्रित युगल में प्रणव और एन सिक्की रेड्डी की टक्कर डेनमार्क के जोकिम फिशर नीलसन और क्रिस्टीना पेडरसन से होगी।