जकार्ता, इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत रियाउ में यात्रियों से भरी एक नाव के समुद्र में डूब जाने से करीब 11 लोगों की मौत हो गई और नौ से अधिक लोग लापता हो गए। एक बचावकर्मी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
रियाउ प्रांत में खोज एवं बचाव कार्यालय के प्रेस अधिकारी कुकुह विडोडो ने बताया घटना गुरुवार को उस समय हुई जब 80 से अधिक लोगों को लेकर जा रही नाव समुद्र में डूब गयी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी और नौ लोग लापता हो गए जबकि 58 लोगों को बचा लिया गया।
उन्होंने बताया कि नाव एक बंदरगाह से प्रस्थान हुयी और राजधानी तंजुंग पिनांग में एक बंदरगाह की ओर जा रही थी लेकिन इंद्रगिरी हिलिर जिले के पुलाऊ बुरुंग में ही डूब गई। उन्होंने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी है।