Breaking News

जमान के विशाल शतक से जीता पाकिस्तान

रावलपिंडी,  सलामी बल्लेबाज फखर ज़मान (180 नाबाद) के विशाल शतक के दम पर पाकिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

न्यूजीलैंड ने शनिवार को खेले गये मैच में पाकिस्तान के सामने 337 रन का विशालकाय लक्ष्य रखा, लेकिन ज़मान के शतक ने पाकिस्तान को 48.2 ओवर में ही जीत दिला दी।

न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज विल यंग (19) का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन चैड बोवेस, डैरिल मिचेल और टॉम लैथम की शानदार बल्लेबाजी करके मेहमान टीम को 300 रन के पार पहुंचाया। बोवेस न 51 गेंद पर सात चौकों की मदद से 51 रन बनाकर न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दी, जबकि मिचेल ने लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए 119 गेंद पर आठ चौकों और तीन छक्कों सहित 129 रन बनाये। लैथम ने मिचेल के साथ 183 रन की विशाल साझेदारी की लेकिन वह अपने शतक से दो रन दूर रह गये। लैथम ने 85 गेंद पर आठ चौके और एक छक्का लगाकर 98 रन बनाये। जेम्स नीशन 15 गेंद में 17 रन का योगदान देकर न्यूजीलैंड को 50 ओवर में 336/5 के स्कोर तक पहुंचाया।

जमान की बल्लेबाजी के आगे हालांकि न्यूजीलैंड इस स्कोर को नहीं बचा सके। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार तीसरा शतक जड़ते हुए 144 गेंद पर 17 चौके और छह छक्के जड़कर 180 रन की नाबाद पारी खेली। जमान को दूसरे छोर से भी लगातार साथ मिला। उन्होंने इमाम उल हक ((26 गेंद, 24 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 66 रन की साझेदारी की। इसके बाद कप्तान बाबर आज़म ने 66 गेंद पर 65 रन बनाकर जमान के साथ दूसरे विकेट के लिये 135 रन जोड़े।

बाबर का विकेट गिरने के बाद अब्दुल्लाह शफीक (सात) भी छोटे स्कोर पर पवेलियन लौट गये, लेकिन मोहम्मद रिज़वान ने अर्द्धशतक जड़ते हुए जमान के साथ 119 रन की साझेदारी की जो पाकिस्तान को जीत दिलाने के लिये काफी था। रिज़वान ने 41 गेंद पर छह चौकों की मदद से 54 रन की नाबाद पारी खेली और अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के लिये सर्वाधिक अर्द्धशतक (42) जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गये हैं।

सीरीज का तीसरा मैच कराची के नेशनल स्टेडियम पर खेला जायेगा।