राउरकेला, ओडिशा के राउरकेला में तैयार किया गया बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम चार से 28 मई के बीच महिलाओं और पुरुषों की 13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 की मेजबानी करेगा।
दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में सब जूनियर महिला चैंपियनशिप चार मई से 18 मई के बीच खेली जायेगी, जबकि सब जूनियर पुरुष चैंपियनशिप का आयोजन 18 से 28 मई के बीच होगा। यह स्टेडियम एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 और एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग 2022-2023 के मैचों की मेजबानी भी कर चुका है।
यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों को देश भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने, उनसे अमूल्य अनुभव हासिल करने और अपने वरिष्ठ खिलाड़ियों से सीखने एवं उनके जैसा खेलने का मौका प्रदान करेगा।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद्म श्री दिलीप टिर्की ने राउरकेला में टीमों का स्वागत करते हुए कहा, “13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला और पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए राउरकेला में यहां इकट्ठा होते हुए मैं शहर के उस समृद्ध इतिहास को याद कर रहा हूं जिसने हॉकी के खेल को बढ़ावा दिया है।”
उन्होंने कहा, “हमने विश्व कप और प्रो लीग के दौरान देखा कि कैसे राउरकेला हमेशा हॉकी के लिये एक शानदार स्थल रहा है, और मुझे विश्वास है कि यह टूर्नामेंट भी वैसा ही साबित होगा।”
राज्य के खेल और युवा सेवा सचिव विनील कृष्णा ने ओडिशा में टीमों का स्वागत करते हुए कहा, “हम ओडिशा में टीमों का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं और राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में 13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला एवं पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। यह हमारे युवा एथलीटों को विश्व स्तर और अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिये सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”