Breaking News

यूपी में विधानसभा उपचुनाव में करीब इतने फीसदी हुआ मतदान

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर की छानबे और रामपुर की स्वार विधानसभा सीटों पर बुधवार को हुये उपचुनाव में करीब 42.23 फीसदी मतदान हुआ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि छानबे विधानसभा सीट पर 39.51 फीसदी मतदान हुआ जबकि स्वार सीट पर 42.42 फीसदी वोट पड़े। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतगणना 13 मई को होगी।

गौरतलब है कि मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा विधायक राहुल कोल के निधन के कारण जरूरी हो गया था, वहीं रामपुर जिले की स्वार सीट पर उपचुनाव सपा के अब्दुल्ला आजम खान को सजा के बाद अयोग्य ठहराए जाने के कारण कराया जा रहा है।

समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है कि रामपुर जिले के स्वार क्षेत्र में मुस्लिम बहुल इलाकों में मतदाताओं को पुलिस ने परेशान किया और पहचान पत्र का हवाला देते हुये वोट डालने की अनुमति नहीं दी।

स्वार सीट पर छह और छानबे (सुरक्षित) सीट पर आठ समेत कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे। दोनों सीटों पर दो-दो महिला प्रत्याशी मैदान में थीं। 492 मतदान केंद्रों पर बनाए गए 774 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ।

मतदान पर पैनी नजर रखने के लिए आयोग द्वारा दो सामान्य पर्यवेक्षक, दो व्यय पर्यवेक्षक और दो पुलिस पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे। इसके अलावा 66 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 9 जोनल मजिस्ट्रेट और 70 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए थे।