देश में कोरोना के इतने नये मामले आये सामने

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 123 नये मामले सामने आये है, जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में बेहद कम हैं और इसी अवधि में एक व्यक्ति मौत हो गयी।इस बीच, देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और पिछले 24 घंटों में 615 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,67,13,866 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,91,880 हो गयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 192 घटकर 3,001 रह गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,884 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 314 बढ़कर 4,44,56,995 पर पहुंच गया है।देश में पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या में दो की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, त्रिपुरा और तेलंगाना में एक-एक मामला बढ़ा है।पिछले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, महाराष्ट्र, नागालैंड, ओडिशा, पुड्डुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में कमी पायी गयी है। इसके अलावा राजस्थान में इस बीमारी से एक मरीज की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button