चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में चावल का पानी यानी कि मांड काफी कारगर है. दरअसल, इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट स्किन की झुर्रियों को काफी हद तक ठीक करता है. साथ ही इसमें विटामिन E भी काफी मात्रा में पाया जाता है जो त्वचा को पोषण प्रदान करता है.
चावल के पानी से त्वचा में कसाव आता है. चावल के पानी यानी कि मांड में एक तौलिया 10 मिनट के लिए भिगोकर रख दें. अब इस तौलिये को 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें. अब तौलिया हटाकर सामान्य पानी से मुंह धो लें. रोज ये प्रयोग करने पर ज्यादा फायदा होगा.
आप चाहें तो चावल का फेसपैक भी बना सकते हैं. इसके लिए 4 चम्मच उबला चावल, 1 चम्मच दूध और 1 चम्मच शहद लें. इस तीनों को मिलाकर पेस्ट जैसा बना लें. अब चेहरे को साफ पानी से धोने के बाद तौलिये से पोंछ लें और इस फेसपैक को तब तक चहरे पर लगा रहने दें जब तक यह सूखने न लगे. इसके बाद सामान्य पानी से चेहरा धो दें.