Breaking News

यूपी के इस जिले में स्थापित होगा कृषि विश्वविद्यालय

लखनऊ, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में जल्द ही एक कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की दिशा में काम शुरू होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुयी मंत्रिमंडल की बैठक मे इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पत्रकारों को बताया कि कुशीनगर मे महात्मा बुद्ध कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना को कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी है। करीब 390.54 एकड़ क्षेत्रफल में बनने वाले इस विश्वविद्यालय के निर्माण में 750 करोड़ रूपये के खर्च का अनुमान है।

उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय के शिलान्यास की अभी कोई तारीख तय नहीं की गयी है हालांकि जुलाई मे इसका शिलान्यास किये जाने की संभावना है।

श्री शाही ने बताया कि कौशाम्बी के सिराथू मे इंडो इजराइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फूड के स्थापना को भी मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान कर दी है। यहां अमरुद, आंवला और केले जैसे फलों पर शोध कार्य किये जायेंगे।