Breaking News

तेलंगाना में अगले दो दिनों आंधी आने क आसार : मौसम विभाग

हैदराबाद,  तेलंगाना में दक्षिणपश्चिम मानसून सक्रिय है और इसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है। राज्य के भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम, नलगोंडा, सूर्यापेट, महबूबाबाद, महबूबनगर और नगरकुर्नूल जिलों में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर आंधी तूफान या फिर गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी।

दैनिक मौसम रिपोर्ट में आज यहां बताया गया कि राज्य में गुरुवार को आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, निर्मल, रंगारेड्डी, हैदराबाद, मेडचल मल्काजीगिरी, विकाराबाद, संगारेड्डी और मेडक जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश या फिर आंधी आ सकती है।

राज्य में 28 जून से दो जुलाई तक कई स्थानों पर बारिश या फिर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई है।