Breaking News

फिट रहेगा युवा,फिट रहेगा इंडिया,का विजन रन ए माइल्स मेराथन का आयोजन

फरीदाबाद:शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर छात्रों मे जागरूकता बनी रहे इस लिए समय -समय पर हरमन माइनर स्कूूल इंस्टीटूशन ,के तहत चलने वाले। हरमन माइनर स्कूल,फरीदाबाद मे आज “रन ए माइल्स “मेराथन का आयोजन स्कूल ग्राऊंड मे किया, वही आस पास के कई अन्य स्कूलों के बच्चों, अभिभावकों,के साथ लगभग सैकड़ो बच्चों ने भी भाग लिया। यह दौड़ 5000,2500,1000 मीटर की रखी और सफलता पूर्वक सम्पन हुई। मनोज अत्री फाउंडेशन आफ स्पोर्ट जोंन, मुख्य रूप से उपस्थित स्थानीय विधायक तिगाव, राजेश नागर, हरियाणा की शिक्षा निदेशिका श्रीमती देवोरोत्ती बोस,ए सी पी देवेंद्र यादव, समाज सेवकों,के साथ कई अन्य प्रमुख लोगों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया।

राजेश यादवविधायक ने बताया की मोदी सरकार ने फिट इंडिया मूमेंट को बढ़ावा देने के लिए स्कूल स्तर से लेकर उच्च शिक्षक संस्थानों मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये कई योजनाए बनाई गई है, हरमन माइनर स्कूल मे आज बच्चों द्वारा लगाई गई दौड़, बच्चों मे एकाग्रता का अवतरण होगा।

शिक्षा निदेशिका देवोरत्ती बोस ने बताया कि आज शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के प्रति पूरे हरियाणा के स्कूलों में कई योजनाए चलाई जा रही ,हरमन माइनर स्कूल मे आज रन ए माइल्स के आयोजन में स्कूल के साथ अन्य विद्यालय के बच्चों ने भी भाग लिया, ऐसे कार्यकर्मो को हरमन माइनर स्कूल निरंतर अपने स्तर से कई योजनाएंचलता रहता हैं , हरमान माइनार स्कूल में रन ए माइल्स दौड़ का भव्य आयोजन किया गया।

स्कूल कीवप्रधानाचार्य सुश्री देवोलिन चौधरी ने बताया कि हमारा स्कूल हर स्तर पर स्वास्थ्य,शिक्षा ओर नियम के लिए जाना जाता है, आज की दौड़ से युवाओ में एक अद्भुत ऊर्जा का संचार होता नजर आया,उन्होंने बताया कि जितने वाले बच्चों को कप, प्रशस्तिपत्र, मैडल के अलावा खेलों की विशेषता रखने वालो को आगे हर स्तर पर मदद का आश्वाशन दिया गया। प्रमुख रूप से मनोज अत्री,सपोर्ट जोन के संस्थापक,ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर सभव मदद का भरोसा दिया,वही अजय बंसल जिला सचिव स्काउट एन्ड गाइड, मनीष कुमार पी टी आई , नरेश,मांगेराम अन्य के साथ ,फरीदाबाद पुलिस का भरपूर सहयोग मिला।

रिपोर्टर-आभा यादव