Breaking News

‘इंडिया’ गठबंधन से डरते हैं प्रधानमंत्री मोदी : आप

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘इंडिया’ गठबंधन से डर लगता है इसलिए इसके नेताओं पर लगातार छापे पड़ रहे हैं।

.आप की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हारना तय है। इसी बौखलाहट में ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं को डराने के लिए उनके पीछे केन्द्रीय जांच ब्यूरो-प्रवर्तन निदेशालय (सीबीआई-ईडी) को लगाया गया है, लेकिन ‘इंडिया’ गठबंधन के सारे दल एक साथ रहेंगे, जितनी मर्ज़ी सीबीआई-ईडी की छापे मारते रहे। अगले साल लोकसभा चुनाव में भाजपा हारेगी और ‘इंडिया’ जीतेगा, मोदी जी कितनी भी कोशिश कर लें, हम डरने वाले नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि श्री मोदी की बौखलाहट और उनका डर स्पष्ट दिखाई दे रहा है, तभी पिछले पाँच दिनों में उन्होंने ‘इंडिया’ गठनबंधन के आठ घटक दलों के नेताओं और अपने ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाले 20 वरिष्ठ पत्रकारों पर छापेमारी करवाई। प्रधानमंत्री मोदी हार के डर से हर हथकंडे का इस्तेमाल कर रहे है।

सुश्री आतिशी ने कहा कि जबसे विपक्ष की सारी पार्टियाँ एकत्र होना शुरू हुई, तभी से हम एक पैटर्न को देख सकते है कि एक तरफ़ देश की सभी पार्टियाँ साथ आ रही है, ‘इंडिया’ गठबंधन बन रहा है तो दूसरी तरफ़ इन सारी पार्टियों के नेताओं पर एक के बाद एक ईडी, सीबीआई, आयकर की कार्रवाई हो रही है। यह सब सिर्फ़ इसलिए हो रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री को समझ आ गया है कि वह आने वाला लोकसभा चुनाव हारने वाले है।