Breaking News

दशहरा एवं दुर्गा उत्सव चल समारोह में रहेंगे पुख्ता प्रबंध

विदिशा,  मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव ने दशहरा उत्सव एवं श्री दुर्गा उत्सव चल समारोह के सुव्यवस्थित रूप से संचालन के लिए संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के लिए निर्देशित किया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा दिए गए निर्देशों पर दशहरा उत्सव एवं श्री दुर्गा उत्सव चल समारोह के दौरान आमजनों की सुगमता के लिए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन में सुरक्षा इंतजाम को दृष्टिगत रखते हुए थाना कोतवाली प्रांगण में झांकी समितियों, डीजे और बैंड संचालकों की बैठकों का आयोजन भी पूर्व में किया जाकर वर्तमान में जारी आदर्श आचरण संहिता का पालन कराए जाने की हिदायत दी गयी है।

नगर पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी ने आज बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष दशहरा उत्सव एवं श्री दुर्गा उत्सव चल समारोह में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण कार्यक्रम की सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही साथ प्रमुख चौराहा एवं प्रमुख स्थानों पर कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। त्यौहार के दौरान लड़ाई, झगड़ा एवं शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।