राजस्थान में मोदी को नहीं मिल रहा है जनता का समर्थन: सचिन पायलट

टोंक, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि विधानसभा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनता का समर्थन नहीं मिल पा रहा है।

टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी श्री पायलट ने शुक्रवार को यहां मीडिया से रूबरू होते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा का नेतृत्व अब कर रहा है चिंता, क्योंकि भाजपा का स्थानीय नेतृत्व के कैम्पन में दम नहीं रहा है। दिल्ली के नेता आ रहे है, सब मंत्री-सन्तरी प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं, फिर भी उन्हें जनता का कोई समर्थन नही मिल रहा है।

उन्होंने कहा उन्हें पूरा विश्वास है पब्लिक पर पूरा भरोसा है, इस बार फिर कांग्रेस पार्टी की राजस्थान में सरकार बनेगी । मध्यप्रदेश में चुनाव के दौरान हिंसा की खबरों पर श्री पायलट ने कहा कि निर्वाचन विभाग सख़्त कार्रवाई करेगा, शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हिंसा की कोई जगह नही है, हर व्यक्ति को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि राजस्थान में बहुत अच्छे माहौल में चुनाव सम्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र हमारे देश मे एक पर्व की तरह होता है, सबको अधिकार है वोट डालने का, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो, हार-जीत जनता तय करती है।

Related Articles

Back to top button