नई दिल्ली, “विश्व के प्रतिष्ठित पंजाबियों” पर आधारित कॉफी टेबल बुक के इंटेलेक्चुअल पंजाबी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स (आईपीसीसी) के दूसरे संस्करण का शुभारंभ नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ।
इसमें मुख्य अतिथि महामहिम अल्बर्टो गुआनी (उरुग्वे के राजदूत), डॉ. जितेंद्र सिंह शंटी (पद्म श्री पुरस्कार विजेता), सिम्मरपाल सिंह (सीईओ-कॉफ़को इंटरनेशनल), डॉ मनदीप सिंह छतवाल (सीईओ, आईपीसीसी और मुख्य संपादक) कंवरबीर सिंह (अध्यक्ष, आईपीसीसी) और विक्की आहूजा (ईडी, आईपीसीसी) ने सभी मेहमानों का अभिनंदन किया।
इस कॉफ़ी टेबल बुक में 8 अलग-अलग देशों के 30 प्रतिष्ठित पंजाबियों को शामिल किया गया है। राजदूत अल्बर्टो गुआनी ने आईपीसीसी को और कॉफी टेबल बुक में शामिल सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई दी। वहीं डॉ. जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा आईपीसीसी गर्व से पंजाबी और सिख प्रवासियों की उपलब्धियों को उजागर करती है।
रिपोर्टर-आभा यादव