नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया।
राज्यसभा में जब प्रश्नकाल चल रहा था तो श्री मोदी कार्यवाही में शामिल होने के लिए सदन में पहुंचे। उस समय पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्री भूपेन्द्र यादव सवाल का जवाब दे रहे थे। श्री मोदी के सदन में प्रवेश करते ही भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने उनके अभिनंदन में नारेबाजी शुरू कर दी। श्री यादव भी इस दौरान शांत हो गये।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद श्री मोदी पहली बार राज्यसभा आये थे इसलिए भाजपा सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री मोदी नेता सदन पीयूष गोयल के साथ अपनी निर्धारित जगह पर बैठ गये।
उच्च सदन में गुरूवार के दिन प्रधानमंत्री प्रश्नकाल के दौरान कार्यवाही में शामिल होने के लिए आते हैं। कुछ देर सदन में बैठने के बाद श्री मोदी वापस चले गये।